मुम्बई. निर्देशक इम्तियाज अली ने फिल्म 'रॉकस्टार' में दमदार रोल के लिए अदिति राव को साइन कर लिया है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और मॉडल नरगिस फाखरी हैं. अदिति इस फिल्म में लीड रोल चाहती थीं, लेकिन दुर्भाग्यवश वह रोल नरगिस को मिल गया. अदिति का कहना है कि मैंने लीड रोल के लिए इम्तियाज से मुलाकात की थी, लेकिन तब तक वह नरगिस को लेने का मन बना चुके थे और नरगिस की ट्रेनिंग भी शुरू हो गई थी.' अदिति ने 'दिल्ली 6' और 'ये साली जिंदगी' में काम किया है.
No comments:
Post a Comment