Total Pageviews

Wednesday, February 9, 2011

सन्नी और करिश्मा की अदालत में होगी पेशी


मुंबई. अभिनेता सतीश शाह और फिल्म निर्माता टीनू वर्मा पर मुकदमा चलाने के लिए राजस्थान में मुख्य महानगर न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आरोप तय कर दिए गए. इन पर बिना अनुमति के चेन खींचकर शूटिंग के लिए नरैना स्टेशन पर ट्रेन को रोकने का मामला दर्ज है.इसी मामले में अभियुक्त बनाए गए सन्नी देओल और करिश्मा कपूर को अगली पेशी पर 14 जून को तलब किया गया है. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेलवे) राजेश कुमार गुप्ता की अदालत में सन्नी देओल और करिश्मा कपूर को भी पेश होना था, लेकिन उनके वकील की ओर से हाजिरी माफी का प्रार्थना पत्र पेश किया गया. 11 मार्च 1997 को नरेना के पास सावरदा गांव में बजरंग फिल्म की शूटिंग चल रही थी. ट्रेन का दृश्य फिल्माने के लिए नरैना स्टेशन पर चेन पुलिंग करके पूजा अप लिंक एक्सप्रेस को रोक लिया गया और शूटिंग की गई. ट्रेन को रोकने के लिए रेलवे प्रशासन से अनुमति ही नहीं ली गई थी. इस पर नरैना के तत्कालीन सहायक स्टेशन मास्टर सीताराम मालाकार ने जीआरपी थाने में इन लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कराया था. 

No comments:

Post a Comment