Total Pageviews

Monday, February 7, 2011

ऑस्कर की लाइब्रेरी में खेलें हम जी जान से


मुम्बई. आशुतोष गोवारीकर की निर्देशित फिल्म खेलें हम जी जान से की स्क्रिप्ट को द लाइब्रेरी ऑफ द एकेडेमी ऑफ मोशन पिक्चर एंड साइंस ने माँगा है ताकि फिल्म मेकर, लेखक, अभिनेता और विद्यार्थी रिसर्च वर्क के दौरान इसका उपयोग कर सके.इस सेक्शन में किसी भी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन नहीं बल्कि उसका कंटेंट और मौलिकता को देखा जाता है. इस फिल्म के निर्माता अजय बिजली, संजीव बिजली और सुनीता ए.गोवारीकर हैं. इस फिल्म में मुख्य भूमिका अभिषेक बच्चन और दीपिका पादुकोण ने अदा की है. 


No comments:

Post a Comment