मुम्बई. सुपर स्टार रजनीकांत की अगली फिल्म ‘राणा’ का निर्माण इरोज इंटरनेशनल और चेन्नई ओशर स्टूडियो मिलकर करेंगे.इस फिल्म में रजनी तिहरी भूमिका में दिखाई देंगे. ‘राणा’ का निर्देशन केएस रविकुमार करेंगे, जो रजनीकांत के साथ ‘मुथू’ और ‘पडयप्पा’ बना चुके हैं. ‘राणा’ की शूटिंग मार्च में शुरू होगी. फिल्म अगले साल तमिल, हिंदी और तेलुगू में रिलीज होगी. फिल्म का संगीत एआर रहमान देंगे.
No comments:
Post a Comment