Total Pageviews

Tuesday, February 1, 2011

हम दोनों रंगीन बन कर रिलीज़ होगी.


मुम्बई. अभिनेता निर्माता देवानंद के अभिनय से सजी हम दोनों फिल्म रंगीन बन कर दर्शकों के बीच 4 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी. इस फिल्म में देवानंद ने दोहरी भूमिका अदा की है. उनके साथ मुख्य अभिनेत्री नंदा और साधना हैं.नवकेतन फिल्मस की हम दोनों  श्वेत-श्याम फिल्म थी. देवानंद ने कहा नवकेतन फिल्मस का यह 62वां साल है. लंबे समय से प्रशंसकों का प्यार मिलता रहा है.

No comments:

Post a Comment