मुंबई. (देश दुनिया). स्लमडॉग मिलियनेयर से हॉलीवुड पहुँची भारतीय तारिका फ्रीडा पिंटो ने भी सफलता का शॉर्टकट यानी 'न्यूड और सेक्स सीन्स' का सहारा ले ही लिया है। फ्रीडा को इस साल के अंत में प्रदर्शित होने वाली 3-डी फिल्म 'इम्मोर्टल्स' में पुजारन का रोल मिला है। इसका निर्माण हिट फिल्म 300 के निर्माता कर रहे हैं। इस फिल्म में फ्रीडा ने एक बेहद हॉट और न्यूड सेक्स सीन किया है, जिसकी झलक फिल्म के प्रोमो में भी दिखाई गई है। प्राचीन ग्रीस की पौराणिक कहानियों पर आधारित यह फिल्म 3-डी तकनीक से बनी है। जाने-माने हॉलीवुड स्टार मिकी रुरकी इस फिल्म में शैतान किंग हायपेरियॉन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के निर्देशक का कहना है कि फ्रीडा के लिए यह सीन बेहद मुश्किल था इसलिए हमने सेट पर कम से कम लोग रखे और उनमें से अधिकतर कैमरे के पीछे थे। फ्रीडा सहज रह सके इसलिए सभी लाइट्स भी बंद कर दी गई थी। इस सीन को अंतरंग बनाने के लिए हमने माहौल को एकदम शांत रखने की कोशिश की।
Total Pageviews
Wednesday, May 4, 2011
फ्रीडा का हॉट और न्यूड सेक्स सीन
मुंबई. (देश दुनिया). स्लमडॉग मिलियनेयर से हॉलीवुड पहुँची भारतीय तारिका फ्रीडा पिंटो ने भी सफलता का शॉर्टकट यानी 'न्यूड और सेक्स सीन्स' का सहारा ले ही लिया है। फ्रीडा को इस साल के अंत में प्रदर्शित होने वाली 3-डी फिल्म 'इम्मोर्टल्स' में पुजारन का रोल मिला है। इसका निर्माण हिट फिल्म 300 के निर्माता कर रहे हैं। इस फिल्म में फ्रीडा ने एक बेहद हॉट और न्यूड सेक्स सीन किया है, जिसकी झलक फिल्म के प्रोमो में भी दिखाई गई है। प्राचीन ग्रीस की पौराणिक कहानियों पर आधारित यह फिल्म 3-डी तकनीक से बनी है। जाने-माने हॉलीवुड स्टार मिकी रुरकी इस फिल्म में शैतान किंग हायपेरियॉन की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म के निर्देशक का कहना है कि फ्रीडा के लिए यह सीन बेहद मुश्किल था इसलिए हमने सेट पर कम से कम लोग रखे और उनमें से अधिकतर कैमरे के पीछे थे। फ्रीडा सहज रह सके इसलिए सभी लाइट्स भी बंद कर दी गई थी। इस सीन को अंतरंग बनाने के लिए हमने माहौल को एकदम शांत रखने की कोशिश की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment