मुंबई. (देश दुनिया). निर्माणाधीन फिल्म 'हाउसफुल 2' के निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक साजिद खान के बीच फिल्म के आइटस सांग में नई अभिनेत्री को लेकर बहस हो रही है। साजिद खान पुराने आजमाए हुए तरीके के तहत किसी नामचीन अभिनेत्री को लेना चाहते हैं जबकि नाडियाडवाला का मानना है कि नए नाम से दर्शकों का जुड़ाव आइटम सांग के प्रति बना रहेगा। नाडियाडवाला ने फिल्म का बजट 95 करोड़ रुपये निश्चित किया है। नाडियाडवाला कहते हैं, "आइटम सांग में नया उत्साह उत्पन्न करना कठिन काम है। सभी प्रमुख अभिनेत्रियां आइटम सांग में दिख चुकी हैं। हम क्या करें?" फिल्म के निर्देशक साजिद खान ने इस मामले पर सम्भल कर प्रतिक्रिया दी और कहा, "कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी। इसकी शूटिग तीन महीने बाद होनी है।"
No comments:
Post a Comment