मुम्बई. (देश दुनिया). फिल्म 'क्रिश 3' में अभिनेत्री जेकलीन फर्नाडीज ने अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह की जगह ले ली है। जब चित्रांगदा से इस सम्बंध में सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कहा, "मैं सिर्फ इतना कह सकती हूं कि तारीखों को लेकर परेशानी थी। मैंने समय निकालने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो सका।" वहीं एक सूत्र का कहना है कि चित्रांगदा फिल्म में अपनी भूमिका के साथ सहज नहीं थीं।
No comments:
Post a Comment