मुंबई.(देश दुनिया).कैमरून डियाज अभिनीत फिल्म ‘बैड टीचर’ भारत में 19 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। कैमरून ने एक ऐसी टीचर की भूमिका निभाई है जो क्लास में सोती हैं और बच्चों फिल्म दिखाती है। शराब पीती है। उसका मंगेतर जब धोखा देता है तो वह स्कॉट नामक शख्स का दिल जीतने के लिए तमाम तरह की तिकड़म भिड़ाती है। कैमरून के अलावा जस्टिन टिम्बरलेक, लूसी पंच और जेसन सीगल ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म का निर्देशन किया है जैक कास्डन ने।
No comments:
Post a Comment