मुंबई.अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस साजिद खान की फिल्म "हाउसफुल-२" में काम कर रही हैं। चर्चा यह भी है कि जैकलीन फर्नांडिस को राकेश रोशन ने अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म "कृष-२" में खलनायिका का किरदार निभाने के लिए अनुबंधित किया है । इस किरदार को पहले चित्रांगदा सिंह निभाने जा रही थीं लेकिन वक्त की कमी के कारण जैकलीन को इस रोल के लिए साइन किया है। राके श रोशन के बयान के बाद जो सूचनाएं मीडिया तक आ रही हैं उनके अनुसार चित्रांगदा सिंह ने अपने किरदार को देखते हुए फिल्म में काम करने से मना कर दिया जबकि पहले उन्हें कहा गया था कि वे खलनायक की फीमेल लेडी के तौर पर फिल्म में दिखाई जाएंगी।
No comments:
Post a Comment