मुंबई. (देश दुनिया). आगामी फिल्म ‘कॉकटेल’ में सैफ अली खान के साथ दीपिका पादुकोन और डायना पेंटी काम कर रही हैं। सेट पर इनकी गहराती दोस्ती सुर्खियों में है। यही नहीं इंडस्ट्री में आने से पहले सक्सेसफुल मॉडल रहीं दीपिका अब फिल्मों का रुख करने वाली नई मॉडल्स को पूरा सपोर्ट कर रही हैं। ‘कॉकटेल’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली डायना शूटिंग के पहले दिन काफी नर्वस थीं। पहली बार कैमरे का सामना करने वाली डायना असहज महसूस कर रही थी। दीपिका ने डायना का मनोबल बढ़ाया। गौरतलब है कि कुछ समय पहले डायना ने दीपिका को बतौर कॉस्मैटिक ब्रांड रीप्लेस किया था। माना जा रहे था कि इनकी बिलकुल नहीं जमेगी। दीपिका ने कूल रवैये से सभी को चित्त कर दिया।
No comments:
Post a Comment