मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म डेल्ही बेली में इमरान खान के साथ गर्मागर्म स्मूचिंग करने वाली जर्नलिस्ट मेनका मेनका यानि पूर्णा जगन्नाथन प्रीमियम ज्वैलरी ब्रांड ब्रासियालेतो के अगले विज्ञापन में नजर आएंगी। एक ब्रांड की एम्बेसडर बनना काफी खास है। न्यूयॉर्क की जर्नलिज्म में ग्रेज्यूएट पूर्णा की पहली हिन्दी फिल्म डेल्ही बेली थी। ट्यूनिशिया में जन्मी पूर्णा आयरलैंड, अर्जेटीना, पाकिस्तान और ब्राजील में पली-बढ़ी हैं। उनके पिता इंडियन फॉरेन सर्विस के ऑफिसर थे, इसलिए उन्हें देश-देश जाना पड़ता था। अमेरिकी टीवी की पॉपुलर फेस पूर्णा ने अमेरिकन एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट्स और एक्टर्स स्टूडियो में फॉर्मल ट्रेनिंग ली है। नाटक क्वीन ऑफ रिमोट कंट्रोल की वह लीड एक्ट्रेस थीं। टीवी सीरीज लॉ एंड ऑर्डर की रिहाना खेलमानी की भूमिका से डेब्यू करने वाली पूर्णा को सीरीज रॉयल पेन्स में साया की भूमिका से पहचान मिली। वह जॉनी जीरो, लव मंकी, रेस्क्यू मी, क्रिमिनल इंटेंट, द गेम, नम्बर 3 जैसे सीरियलों में भी नजर आईं। आजकल भी वह टीवी सीरीज रॉयल पेंस में साया की भूमिका कर रही हैं। उन्होंने हॉलीवुड में द वेदर मैन और अवेक जैसी कुछ फिल्में भी की हैं। डायरेक्टर ब्रूस बेरेसफोर्ड की कॉमेडी ड्रामा फिल्म पीस, लव एंड मिसअंडरस्टैंडिंग में पूर्णा जेन फोंडा जैसी सीनियर एक्ट्रेस के साथ काम कर रही हैं। पूर्णा जगन्नाथन के भाई सीन टी. कृष्णन भी एक्टर हैं।
No comments:
Post a Comment