Total Pageviews

Tuesday, August 23, 2011

डायना हेडन को सात वर्ष बाद मिली फिल्म


मुंबई.(देश दुनिया). पूर्व विश्व सुन्दरी डायना हेडन को लगभग सात वर्ष बाद कोई फिल्म मिली है। फिल्म का नाम है ‘लोरी’ जिसमें डायना ऐसी महिला की भूमिका निभाएंगी जिसके पास कुछ विशिष्ट शक्तियां हैं। अपने करियर के आरंभ में बी-ग्रेड फिल्मों में काम करने की डायना को भारी कीमत चुकानी पड़ी। वे भी सौंदर्य प्रतियोगिता जीत चुकी हैं, लेकिन दूसरी सुंदरियों की तुलना में काफी पीछे रह गईं। डायना ने रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में भी हिस्सा लिया था, लेकिन इसका कोई विशेष फायदा नहीं हुआ है। इससे पहले वे तहजीब, अदा, अब...बस जैसी कुछ फिल्म कर चुकीं हैं।   

No comments:

Post a Comment