मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेता अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम करीब छह साल के बाद रोहित धवन के निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म देसी ब्वायज में फिर साथ नजर आएंगे। रोहित धवन ने कहा कि यह ड्रामेडी है और बालीवुड के हास्य फिल्मों के मानकों को तोड़ेगा। अक्षय और जॉन ने वर्ष 2005 में गरम मसाला फिल्म में एक साथ काम किया था।
No comments:
Post a Comment