नई दिल्ली.(देश दुनिया). एक्टर प्रोडयूसर ऋषिता भट्ट की फिल्म "शकल पे मत जा" की शूटिंग बिना अनुमति के संसद परिसर में हो गई। देश के अति सुरक्षित क्षेत्र में जब फिल्म की शूटिंग हो रही थी तब सुरक्षाकर्मी तमाशा देख रहे थे। फिल्म के निर्देशक शुभ ने बताया कि देश में हुए आतंकी हमलों पर आधारित फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली एयरपोर्ट और संसद परिसर में हुई है। उन्होंने कहा कि 2001 में संसद में जिस जगह हमला हुआ था उसी जगह फिल्म की शूटिंग हुई है। शूटिंग करते वक्त उन्हें किसी ने नहीं रोका। शुभ ने कहा कि इससे पहले जब उन्होंने एक डोक्यूमेंट्री के लिए संसद परिसर में शूटिंग करनी चाही थी उस समय उन्हें रोक लिया गया था। यही नहीं उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया गया था लेकिन इस बार ऎसा कुछ नहीं हुआ।
No comments:
Post a Comment