मुंबई. (देश दुनिया). "डर्टी पिक्चर" साउथ की सैक्स बम कहलाने वाली अभिनेत्री सिल्क स्मिता पर आधारित है, जिसमें विद्या बालन ने कई हॉट सीन दिए हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए विद्या ने वजन भी बढ़ाया है। इतना ही नहीं फिल्म को और बोल्ड बनाने के लिए इसमें एक हॉट गाना भी डाला गया है। इस फिल्म में विद्या ने सैक्सी दिखने के लिए कई प्रयोग किए हैं। फिल्म में बोल्ड सीन के साथ-साथ गीतों में भी विद्या बालन को काफी हॉट सीन देने पडे हैं। हाल ही में नसीरूद्दीन शाह और विद्या पर एक गाना फिल्माया गया जिसके लिए इन दोनों अदाकारों को बहुत प्रेक्टिस करनी पड़ी। नसीरूद्दीन शाह ने इससे पहले फिल्म "त्रिदेव" में सोनम के साथ "ओए-ओए" गीत पर नृत्य किया था। नसीर और विद्या इससे पहले "इश्किया" में साथ नजर आए थे।
No comments:
Post a Comment