मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो थॉमस हार्डी के प्रसिद्ध उपन्यास ‘टेस ऑफ द उब्रेरविलेस’ पर आधारित फिल्म ‘तृष्णा ’ में नजर आएंगी. माइकल विंटरबॉटम निर्देशित फिल्म में 26 साल की फ्रीडा मुख्य भूमिका में होंगी. फिल्म में भारतीय पृष्ठभूमि होगी. यह कहानी एक ऑटो चालक की बेटी की है. यह किरदार फ्रीडा निभा रही हैं. फिल्म में उनके साथ अभिनेता रिज अहमद भी नजर आएंगे.
No comments:
Post a Comment