मुंबई. (देश दुनिया). टेलीविजन शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' की निर्णायक व अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे वी जॉन्स कम्पनी के ऑल्मंड ड्रॉप्स ऑइल का विज्ञापन करेंगी। सोनाली कहती हैं कि मै आयुर्वेदिक उत्पादों की अच्छाइयों में बहुत भरोसा करती हूं और मुझे यकीन है कि यह उत्पाद ग्राहकों की आशाओं पर 100 फीसदी खरा उतरेगा। वी जॉन्स समूह के निदेशक हर्षित कोचर ने कहा कि सोनाली पारम्परिक मूल्यों के साथ आधुनिक और तेज तर्रार महिला हैं। उन्होंने एक अच्छी पत्नी, मां और अभिनेत्री के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वाह किया है और उनकी यह सफलता हमारे उत्पाद का आधार होगी। वह हमारे बेहतर करने की अटूट प्रतिबद्धता की जीवंत प्रतीक हैं। शाहरुख खान और बिपाशा जैसी बॉलीवुड हस्तियां इसके पहले इस उत्पाद से जुड़े हुए थे।
No comments:
Post a Comment