मुंबई.(देश दुनिया). एक्शन निर्देशक एलेन अमीन का मानना है कि आने वाली फिल्म ‘फोर्स’ में दर्शक जॉन अब्राहम को बिना ‘बॉडी डबल’ के कई ऐसे एक्शन दृश्य करते हुए देखेंगे, जो उन्हें दिल थामने पर मजबूर कर देंगे। अब्राहम के साथ इसके पहले ‘धूम’ में काम कर चुके अमीन ने कहा कि इस फिल्म से अब्राहम की एक्शन हीरो की छवि बन जाएगी। उन्होंने बताया मैंने जॉन अब्राहम के साथ इसके पहले धूम में भी काम किया है। उनकी बॉडी बहुत अच्छी हो गई है, इसके चलते मुझे उन्हें बॉलीवुड की पहली रियलिस्टिक एक्शन फिल्म में लाने की प्रेरणा मिली। उन्होंने सभी एक्शन दृश्य शानदार ढंग से किए हैं। ‘बेखुदी’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अमीन ने ‘धूम 2’ और ‘सिंह इज किंग’ में एक्शन निर्देशन किया है। ‘फोर्स’ में अब्राहम को 150 किलोग्राम वजनी बाइक उठाते हुए, 150 फुट की उंचाई से कूदते हुए और तेज गति से जाती हुई ट्रेन पर चढ़ते हुए दिखाया जाएगा। अमीन ने बताया जॉन को कई ऐसे दृश्य करते हुए दिखाया जाएगा, जैसे उन्होंने पहले कभी नहीं किए हैं। एक स्टंटमैन का इस्तेमाल करके दृश्यों की शूटिंग करने का विकल्प नहीं चुनते हुए उन्होंने सभी दृश्य खुद किए हैं। इसमें सभी कुछ वास्तविक है।
No comments:
Post a Comment