Total Pageviews

Monday, August 29, 2011

हेट स्टोरी में टॉलीवुड अभिनेत्री पाओली




मुंबई. (देश दुनिया). टॉलीवुड अभिनेत्री पाओली दाम विक्रम भट्ट की अगली फिल्म से बॉलीवुड में अपने कॅरियर की शुरुआत करेंगी। वर्ष 2009 में निर्देशक गौतम घोष की बंगाली फिल्म कालबेला से चर्चा में आई 31 वर्षीय पाओली भट्ट कंपनी की हेट स्टोरी में नजर आएंगी। भट्ट ने ट्विट किया है बंगाली की बेहतरीन अभिनेत्री पाओली दाम से मिला। वह मेरी कंपनी एएसए द्वारा बनाई जाने वाली हेट स्टोरी की अभिनेत्री होंगी। पाओली पहली टॉलीवुड अभिनेत्री हैं जो भट्ट कैंप से जुड़ने जा रहीं हैं। 

No comments:

Post a Comment