मुंबई. (देश दुनिया). निशा कोठारी की एक बार फिर रामू कैंप में वापसी हो रही है. रामगोपाल वर्मा निशा को एक अवसर और देना चाहते हैं। वे निशा को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें वे लीड रोल में होंगी। रामगोपाल वर्मा ने निशा को कई फिल्मों में अवसर दिए और उनका करियर बनाने की खूब कोशिश की। लेकिन लगातार फ्लॉप फिल्मों के चलते निशा से किनारा करना पड़ा। इस समय रामू के सितारे ही गर्दिश में हैं। फ्लॉप फिल्मों के वे ढेर लगा चुके हैं।
No comments:
Post a Comment