मुंबई.(देश दुनिया). अभिनेत्री सेलिना जेटली ने अपने मंगेतर पीटर हॉग से 23 जुलाई को पीटर से ऑस्ट्रिया में शादी कर ली है। हालाँकि उन्होंने कुछ महीनों पहले कहा था कि वे 2012 में हॉग से शादी करेंगी, लेकिन सेलिना ने अपनी शादी के बारे में ट्विटर पर बताया। सेलिना ने सभी की शुभकामनाएं और आशीर्वाद चाहा है। सेलिना के मुताबिक परिवार में हुई एक दुर्घटना के कारण उन्होंने अपनी शादी के बारे में देरी से बताया। इसके लिए उन्होंने अपने प्रशंसकों से माफी मांगी है। 29 वर्षीय सेलिना ने पिछले वर्ष मुंबई में दुर्गा पूजा के अवसर पर बिज़नेसमैन पीटर से सगाई की थी, जिसमें दोनों के परिवार मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment