मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म शॉर्ट टर्म शादी में इमरान खान के साथ काम कर रहीं करीना कपूर उनसे खासी प्रभावित हैं। तभी वह उनकी सिफारिश करती फिर रही हैं। खबर है कि करीना बालाजी मोशन पिक्चर के बैनर तले बनने वाली फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई के सीक्वल में छोटा राजन के किरदार के लिए निर्देशक मिलन लुथरिया से इमरान की सिफारिश कर रही हैं। इस किरदार के लिए पहले शाहिद कपूर के नाम की चर्चा थी। वैसे इस फिल्म में करीना की जोड़ी इमरान के साथ नहीं होगी। वह दाऊद इब्राहिम का किरदार निभा रहे अक्षय कुमार के साथ दिखेंगी।
No comments:
Post a Comment