मुंबई.(देश दुनिया).ऐश्वर्या राय बच्चन ने ‘हीरोइन’ के निर्माता यूटीवी और निर्देशक मधुर भंडारकर को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘हीरोइन’ को प्रमोट करने के लिए उनके फोटो और नाम का किसी भी तरह इस्तेमाल नहीं किया जाए। ‘हीरोइन’ की ऐश्वर्या ने 8 दिन तक शूटिंग की थी। प्रेग्नेंट होने के कारण वे फिल्म से अलग हो गईं और उन्होंने साइनिंग अमाउंट भी लौटा दिया। ऐश्वर्या इस बात से नाराज हैं कि उनकी फिल्म के लिए किए फोटो-शूट की कुछ इमेज वेब पर लीक हो गई है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए ऐश्वर्या ने अपने वकील के जरिये फिल्म से जुड़े लोगों को नोटिस पहुंचाते हुए कहा कि यदि उनके फोटो या इमेज मीडिया तक पहुंच जाते हैं तो वे हर्जाना मांगेगी
No comments:
Post a Comment