मुंबई. (देश दुनिया). नेपाली बाला मनीषा कोइराला की शादीशुदा जिंदगी एक बार फिर से सही ना चलने की खबर आ रही है। मनीषा इन दिनों अपने पति सम्राट दहल के बर्ताव से काफी दुखी है। मनीषा का कहना है कि उनका पति, पति नहीं जल्लाद है और उनका सबसे बड़ा दुश्मन है। वो कभी कल्पना भी नहीं कर सकती थी कि कोई इंसान अपने पति के लिए इतना बुरा हो सकता है। कुछ दिनों पहले भी ये खबर आयी थी कि मनीषा ने टि्वटर पर लिख दिया था कि वो बहुत जल्द तलाक लेने जा रही है लेकिन कुछ दिनों बाद ही उन्होंने ये मैसेज टि्वटर से हटा दिया था। आपको बता दें कि मनीषा ने नेपाल के बिजनेसमैन सम्राट दहल से 19 जून 2010 में शादी रचाई थी। सम्राट, मनीषा से सात साल छोटे हैं।
No comments:
Post a Comment