नई दिल्ली.(देश दुनिया). फिल्म अभिनेता एवं आंध्र प्रदेश की प्रजा राज्यम पार्टी के मुखिया चिरंजीवी शनिवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गए। चिरंजीवी ने यहां कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता का फार्म भरा इस अवसर पर कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी तथा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। चिरंजीवी ने कहा कि वह हमेशा कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे। उन्होंने गांधी की सराहना करते हुए उन्हें भावी प्रधानमंत्री तथा देश के लिए उम्मीद की किरण बताया। उन्होंने अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय करने की पहले ही घोषणा कर दी थी।
No comments:
Post a Comment