Total Pageviews

Wednesday, August 17, 2011

मारिया को दिखाना चाहते हैं फिल्म


मुंबई. (देश दुनिया). निर्माता-निर्देशक रामगोपाल वर्मा अपनी आगामी फिल्म 'नॉट ए लव स्टोरी' विवादास्पद कन्नड़ अभिनेत्री मारिया सुसाइराज को दिखाना चाहते हैं, जिसकी कहानी से यह प्रेरित बताई जा रही है। वर्मा ने पहले मारिया को फिल्म दिखाने से मना कर दिया था। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वर्मा ने लिखा है, "मैंने पहले मारिया को 'नॉट ए लव स्टोरी' दिखाने से इसलिए मना कर दिया था, क्योंकि उसने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी थी। लेकिन यह मामला अब निपट गया है। यह फिल्म उसकी कहानी से प्रेरित है। इसलिए मैं उसे यह फिल्म दिखाना चाहता हूं।" वर्मा की यह फिल्म शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही है, जिसमें दीपक डोबरियाल और माही गिल मुख्य भूमिका में हैं। वर्मा ने कहा कि वह इस फिल्म पर मारिया की प्रतिक्रिया देखना चाहेंगे। मारिया को पिछले महीने मुम्बई की एक अदालत ने मई 2008 में टेलीविजन प्रोड्यूसर नीरज ग्रोवर की हत्या से जुड़े सबूत मिटाने के आरोप में तीन साल की सजा सुनाई थी, जबकि उसके मंगेतर एमिल जेरोम को इस मामले में 10 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। चूंकि मारिया तीन साल से अधिक की अवधि जेल में बिता चुकी थी, इसलिए उसे अदालत के फैसले के एक दिन बाद ही रिहा कर दिया गया था। 

No comments:

Post a Comment