मुंबई.(देश दुनिया). साउथ की स्टार आसिन अब मुंबई में ही रहना चाहती हैं और हिंदी सिनेमा में ही ज्यादा काम करना चाहती हैं। फिल्म "रेडी" के बाद से आसिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने के लिए ज्यादा बेताब हैं। वे कहती हैं, "मैं फिल्म इंडस्ट्री को भाषा या रीजन के आधार पर नहीं बांटती, बल्कि खुद को पूरी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा मानती हूं।" जब उनके पसंदीदा शहर के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था, "जिस तरह मछली बिना पानी के नहीं रह सकती, वैसा ही हाल मुंबई को लेकर मेरा है। मुझे शहर का माहौल बहुत पसंद है। दरअसल मुझे "गजनी" की मेकिंग के दौरान यहां घर मिल गया था और तब से मैं इस शहर में काफी कंफर्टेबल हूं। यहां मेरे फ्रेंड्स हैं, लेकिन वे इंडस्ट्री से नहीं हैं।"
No comments:
Post a Comment