मुंबई. (देश दुनिया). फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा के बैनर की फिल्म ‘शबरी’ करीब पांच साल बाद 26 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। पहले भी इसे रिलीज किए जाने की घोषणा की गई थी, लेकिन यह रिलीज नहीं हो पाई। इस फिल्म को रिलीज कराने के लिए निर्देशक ललित मराठे के दोस्तों और शुभचिंतकों ने सोशल नेटवर्किंग साइट ‘फेसबुक’ पर बाकायदा एक अभियान चलाया। ललित का कहना है कि 2008 में भी फिल्म के रिलीज होने की बात थी, लेकिन वैश्विक मंदी की वजह से फिल्म सिनेमाघरों का मुंह नहीं देख सकी। ‘शबरी’ मुंबई अंडरवर्ल्ड की पहली महिला डॉन की कहानी है। फिल्म के मुख्य कलाकार ईशा कोप्पिकर, राज अर्जुन, मनीष वाधवा, प्रदीप रावत और जाकिर हुसैन हैं।
No comments:
Post a Comment