मुंबई. (देश दुनिया). गज़नी और फिर रेडी के जैसी हीट फिल्में दे चुकी असिन और निर्देशक मुकेश भट्ट के बीच कोल्डवार शुरू हो चुका है। मुकेश भट्ट ने हाल ही में यह बयान दिया है कि असिन का बॉलीवुड में कोई फ्यूचर नहीं है और उन्हें असिन में कोई प्रतिभा नज़र नहीं आती। खबर यह है कि मुकेश भट्ट ने असिन के बारे में यह सब इसलिए कहा क्योंकि असिन ने मुकेश की फिल्म में काम करने से साफ तौर पर मना कर दिया। इतना ही नहीं मुकेश ने एक बार फिर असिन के बारे में यह भी कहने से ना चुके कि सिर्फ अमिर और सलमान के साथ काम कर लेने से कोई कलाकार नहीं बन जाता। उन्हें अभी स्टार बनने के लिए काफी लम्बा सफ़र तय करना पड़ेगा।
No comments:
Post a Comment