मुंबई.(देश दुनिया). कांग्रेस सांसद और फिल्म अभिनेता राज बब्बर के खिलाफ उनके संसदीय क्षेत्र में गुमशुदगी के पोस्टर लगाए गए हैं। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के मतदाता राजबब्बर के इलाके से गायब रहने के कारण काफी नाराज हैं और उनकी गुमशुदगी के पोस्टर इलाके में छाये हुए हैं। दो दिन पहले लगा पोस्टर काफी दिलचस्प है जिसमें एक ओर अन्ना हजारे को अनशन करते हुए दिखाया गया है तो दूसरी ओर लिखा है सांसद इन सब बातों से बेखबर बब्बर इलाके से गुम हैं। ये पोस्टर जलेसर इलाके में ज्यादा दिखाई दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment