Total Pageviews

Tuesday, August 30, 2011

कैरियर बनाने आई,अफेयर करने नहीं


मुंबई. (देश दुनिया). श्रीलंकन ब्यूटी जैकलिन ने साफ तौर पर कह दिया कि वह श्रीलंका से बॉलीवुड अपना कैरियर बनाने आई है, ना कि किसी के साथ अफेयर करने। यही कारण है कि जब उन्हें साजिद खान की फिल्म से बड़ा प्रोजेक्ट मिला तो कृष  2 साइन कर ली।  बॉलीवुड से कुछ दिन पहले तक जैक और साजिद खान के प्रेम के किस्से सुनाई पड़ रहे थे। लेकिन जैकलिन ने कृष 2 साइन कर इन खबरो को सिरे से खारिज कर दिया है। इसके अलावा अपनी सारी डेट्स कृष 2 के लिए फिक्स कर जैकलीन ने यह साफ कर दिया कि साजिद उनके लिए कोई खास महत्तव नहीं रखते। 

No comments:

Post a Comment