मुंबई.(देश दुनिया). जॉन अब्राहिम अब एक नहीं, बल्कि पांच-पांच हीरोइनों से रोमांस करते नज़र आएंगे। दरसल खबर यह है कि फिल्म 'आई, मी और मैं' में जॉन अब्राहम पर्दे पर अब पांच हीरोइनों से इश्क फरमाने वाले हैं। यह रिलायंस एंटरटेनमेंट की फिल्म है जिसमें वह चित्रांगदा सिंह, प्राची देसाई, जरीना वहाब और दो अन्य एक्ट्रेसेज भी नज़र आएंगी। 'आई, मी और मैं' एंटरटेनमेंट से भरपूर मूवी होगी। साथ ही इस फिल्म का सबजेक्ट भी एकदम नया होगा। यह फिल्म अगले साल तक पर्दे पर नज़र आ जाएगी इस फिल्म के डायरेक्टर कपिल शर्मा हैं।
No comments:
Post a Comment