Total Pageviews

Sunday, August 14, 2011

फ्रीडा पिंटो के एक्शन हीरो देव

मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो का कहना है कि देव पटेल ही उनके एक्शन हीरो हैं,वह उनके स्वभाव को काफी पसंद करती हैं. फ्रीडा और पटेल वर्ष 2007 से ही एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं. दोनों ने फिल्म 'स्लमडॉग मिलिनेयर' में साथ-साथ काम किया था. फ्रीडा कहती हैं कि वह मेरे एक्शन हीरो हैं. वह उन लोगों में बहुत ही सुंदर और आकर्षक व्यक्ति हैं, जिनसे मै अभी तक मिल चुकी हूं. फ्रीडा का यह भी कहना है कि वह बहुत ही विनम्र और सकारात्मक नजरिए वाले इंसान हैं. स्लमडॉग मिलियनेयर से चर्चा में आई अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो  ने बॉलिवुड में नाकामयाब होने के बाद हॉलिवुड का रूख कर लिया. फ्रीडा ने हॉलिवुड की एक 3डी फिल्म इम्मोर्टल्स में एक न्यूड सेक्स सीन भी दिया है. 

No comments:

Post a Comment