मुंबई. (देश दुनिया). मुंबई की डीजे और एक्ट्रेस जेनी डी ने महिलाओं के आरक्षण का सहयोग करने एक एनजीओ कैम्पेन के लिए न्यूड पोज दिया है. महिलाओं के अधिकारों के लिए सक्रिय एनजीओ सिटिज़न एक्शन फोरम ने महिलाओं को आरक्षण दिलाये जाने के लिए एक कैम्पेन चलाया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस इस एनजीओ ने इस कैम्पेन को लॉन्च किया. इस कैम्पेन का टाइटल है क्या भारत में महिलाएं सच में आजाद हो पाई हैं? कैम्पेन का मकसद महिलाओं को हर फील्ड में पुरुषों के समान अधिकार दिलाने का है. इस कैम्पेन के लिए एक स्पेशल पोस्टर जारी किया गया जिसमें जेनी डी ने न्यूड पोज दिया है. उनकी यह तस्वीर फोटोग्राफर विक्की इदनानी ने ली है. न्यूड पोज के बारे में पूछे जाने पर जेनी ने कहा की फोटो ग्राफर ने बहुत ही कलात्मक तरीके से इसे खींचा है इसलिए उसमें अश्लीलता बिलकुल नजर नहीं आ रही बल्कि यह तो ग्लैमरस लग रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस कैम्पेन के जरिए मैं यही कोशिश करती हूँ कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचार कम हो.|बलात्कार,बाल विवाह और गांव तथा पिछड़े इलाकों में उन्हें पढ़ाई लिखाई और कामकाज करने का मौका मिले जिससे वो आत्मनिर्भर हो सकें.
No comments:
Post a Comment