मुंबई. (देश दुनिया).ऐश्वर्या राय बच्चन ने मधुर भंडारकर की फिल्म ‘हीरोइन’ का साइनिंग अमाउंट लौटा दिया है। आठ दिन की शूटिंग करने पर इंडस्ट्री के नियमों के मुताबिक साइनिंग अमाउंट के चेक को वे भुना भी सकती थीं। फिल्म के निर्माण से जुड़ी यूटीवी मोशन पिक्चर्स के नजदीकी सूत्रों की मानें तो ऐश्वर्या को चेक लौटाने बाबत कोई संदेश नहीं भेजा गया था। फिल्म के ‘लुक टेस्ट’ के लिए ऐश्वर्या ने आठ दिन की शूटिंग में भी भाग लिया था। इसके चलते वे साइनिंग अमाउंट के लिए दिए गए रुपए लौटाने को बाध्य नहीं थीं। निर्माता द्वारा उन्हें अधिकारिक रूप से फिल्म से अलग किए जाने की कोई खबर भी नहीं दी गई। इन तथ्यों को मुद्दा बनाकर वे फिल्म में काम करने की कीमत भी क्लेम कर सकती थीं। प्रोड्यूसर को भी कुछ माह उनका इंतजार करना ही पड़ता। ऐश्वर्या ने किसी विवाद में पड़ने के बजाय ‘चंद लाख’ का चेक ही लौटा दिया।
No comments:
Post a Comment