मुंबई. (देश दुनिया). 'न आना इस देस लाडो' में सिया की भूमिका निभा चुकीं नताशा शर्मा को अब फिल्मों के ऑफर भी आ रहे हैं। दरअसल, ये ऑफर्स उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री से मिल रहे हैं। साथ ही, वह एक पंजाबी फिल्म में भी काम कर रही हैं। गौरतलब है कि उन्होंने 'लाडो' सिर्फ इसलिए छोड़ दिया कि शो में आने वाले लीप के बाद वह उसमें काम नहीं करना चाहती थीं। उनकी किस्मत अच्छी रही कि शो छोड़ने के बाद उन्हें राजश्री प्रॉडक्शन का एक और शो मिल गया जहां वह एक आत्मा का किरदार निभा रही हैं।
No comments:
Post a Comment