मुंबई. (देश दुनिया). करीना कपूर 28 अगस्त को शाम 7.30 बजे जी टीवी के शो पवित्र रिश्ता में देशमुख परिवार के साथ नज़र आने वाली हैं। इस एपीसोड में वे आपकी फेवरेट जोड़ी मानव-अर्चना के साथ आरती करती दिखाई देंगी। अब अपने घर में खूबसूरत मेहमान करीना को देख कर वो काफी खुश हो जाते हैं। करीना अपनी फिल्म बॉडीगार्ड के प्रमोशन कार्यक्रम में नज़र आएंगी। अर्चना और मानव भगवान गणेश जी को अपनी हर खुशी और तकलीफ में याद करते हैं। साथ ही बेबो भी भगवान श्री गणेश से अपनी फिल्म की सफलता के लिए कामना करती हुई नज़र आएंगी साथ ही वह मानव और अर्चना के साथ आरती भी गाएंगी।
No comments:
Post a Comment