मुंबई. (देश दुनिया). बैड मैन गुलशन ग्रोवर को न्यूयार्क फिल्म महोत्सव के दौरान श्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय अदाकार के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें डेस्परिट एंडेवर नामक फिल्म में एक धार्मिक नेता दादा भगवान की भूमिका अदा करने के लिए दिया गया। न्यूयार्क फिल्म महोत्सव के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोबर्टो रिजो ने कहा भारतीय धार्मिक व्यक्ति के रूप में गुलशन ग्रोवर की भूमिका काफी सुगठित, मजबूत और ऐसी आभा से भरी हुई थी कि पूरी ज्यूरी ने एकमत से उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment