मुंबई. (देश दुनिया). अपनी आनेवाली फिल्म 'रास्कल्स' की वजह से कंगना राणावत इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में है. इस फिल्म में कंगना ने पहली बार बिकनी पहन सबको चौंका दिया है. वहीं हाल ही में जारी हुए फिल्म के दूसरे ट्रेलर में कंगना और अजय देवगन के बीच फिल्माया गया एक किसिंग सीन भी अब चर्चा में है. आमतौर पर किस और इंटिमेट सीन से दूर रहने वाले अजय देवगन फिल्म में कंगना को बड़ी ही बेफिक्री से खुलेआम किस करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म में कंगना,अजय के अलावा संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में हैं| फिल्म में अजय और संजय कंगना को इंप्रेस करने की पूरी कोशिश करते हैं और जब स्विमिंग पूल के किनारे अजय कंगना को किस करने में मशगूल रहते हैं तब संजय उन्हें जलन के मारे आकर रोक देते हैं. यह कॉमेडी फिल्म दशहरे के मौके पर रिलीज़ होने जा रही है.
No comments:
Post a Comment