मुंबई. (देश दुनिया). ज्वेलरी ब्रांड 'अग्नि' ने बिना इजाजत फिल्म 'रॉ-वन' के अप्रसारित गीत को सार्वजनिक कर दिया है। जिस पर टी-सीरीज कंपनी ने 'अग्नि' को कानूनी नोटिस भेज कर दो करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा है। चमक चलो.. नामक यह गीत अभी प्रसारित नहीं हुआ है। मुंबई में हाल ही में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक-2011 में यह गीत सुना गया। यह गीत अभिनेत्री करीना कपूर पर फिल्माया गया है। आयोजन के चौथे दिन ज्वेलरी कंपनी ने इस गीत को सार्वजनिक कर दिया। इस मौके पर 'अग्नि' के रैम्प पर अभिनेत्री अमृता राव अन्य मॉडलों के साथ कैटवॉक कर रही थीं और पीछे से यह गीत बज रहा था।
साभार जागरण
No comments:
Post a Comment