मुंबई. (देश दुनिया). डर्टी पिक्चर’ उन फिल्मों में से है जिसका इंतजार सिने प्रेमी बेसब्री से कर रहे हैं। दक्षिण भारत की सेक्सी बम कही जाने वाली सिल्क स्मिता के जीवन पर यह फिल्म आधारित है। सिल्क स्मिता के रोल में विद्या बालन हैं, जिनकी इमेज सिल्क स्मिता से एकदम हट कर है। लेकिन कहा जा रहा है कि विद्या ने अपने रोल के मुताबिक ड्रेसेस पहनी हैं और कुछ हॉट सीन भी किए हैं। फिल्म के फर्स्ट लुक को देख इसकी झलक भी मिलती है। ‘डर्टी पिक्चर’ का डायरेक्शन किया है मिलन लथुरिया ने, जिनकी पिछली फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता हासिल की थी। विद्या के अलावा फिल्म में इमरान हाशमी, तुषार कपूर और नसीरुद्दीन शाह भी हैं। एकता और शोभा कपूर फिल्म की निर्माता हैं। 2 दिसम्बर को यह फिल्म रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment