मुंबई.(देश दुनिया). दशहरे के अवसर पर 6 अक्टूबर को ‘रास्कल्स’ फिल्म रिलीज होगी। डेविड धवन ने फिल्म का निर्देशन किया है। फिल्म में संजय दत्त, अजय देवगन, कंगना, अर्जुन रामपाल, चंकी पांडे और सतीश कौशिक जैसे कलाकार हैं। संजय दत्त प्रोडक्शन प्रा.लि. और रूपाली ओम एंटरटेनमेंट प्रा.लि. ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है।
No comments:
Post a Comment