मुंबई. (देश दुनिया). निर्माता निर्देशक पम्मी सोमल की नई फिल्म ‘ना जाने कबसे’ जल्द ही बड़े परदे पर होगी. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है.कहानी एक वेटर की है, जो अनपढ़ होने के बावजूद मेहनत के बल पर बिजनेसमैन बन जाता है. इसके बावजूद उससे कोई लड़की शादी करने को तैयारी नहीं होती. वह सभी को समझता फिरता है कि अब मैं वेटर नहीं रहा. तभी एक दिन उसे एक लड़की मिलती है, जो उसकी भावनाओं को समझ कर उसका साथ देने को तैयार हो जाती है.यह कहानी सिर्फ 3 दिन की है. इसमें गेरी गिल नया लड़का है, जबकि अमृता प्रकाश ‘एक विवाह ऐसा भी’ में काम कर चुकी हैं.
No comments:
Post a Comment