मुंबई. (देश दुनिया). हम तुम और शबाना’ फिल्म में मिनिषा को एक प्रोफेशनल मॉडल की तरह रैम्प पर चलना था। रैम्प पर मिनिषा अब तक चली नहीं हैं। लिहाजा इस सीन में वास्तविकता लाने के लिए उन्होंने ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा के फैशन वीडियो देखे और फिर शूटिंग के दौरान केटवॉक किया। एक छोटे-से दृश्य के लिए इतनी तैयारी कर मिनिषा ने ‘हम तुम और शबाना’ की पूरी यूनिट को चौंका दिया। पिया त्रिवेदी जो इस फिल्म में काम कर रही हैं और एक मॉडल भी हैं, मिनिषा का केट वॉक को देख चौंक गईं। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि मिनिषा ने कई दिनों तक वीडियो देखें और जब लगा कि अब वे शॉट दे सकती हैं तभी उन्होंने शूटिंग की। ‘हम तुम और शबाना’ एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें उनके साथ तुषार कपूर, और श्रेयस तलपदे भी हैं। यह फिल्म 23 सितंबर को रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment