श्रीनगर.(देश दुनिया). फिल्म अभिनेता और राष्ट्रीय रग्बी टीम के पूर्व कप्तान राहुल बोस ने कश्मीर घाटी में आयोजित 10 दिवसीय शिविर में रग्बी खिलाड़ियों को इस खेल के गुर सिखाए। जम्मू कश्मीर रग्बी संघ ने जम्मू कश्मीर स्पोर्ट्स कौंसिल के सहयोग से घाटी के रग्बी खिलाड़ियों को तकनीकी रूप से मजबूत करने के लिए यहाँ बक्शी स्टेडियम में शिविर का आयोजन किया है। राहुल ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के साथ ही उनसे बातचीत में अपने व्यक्तिगत अनुभव भी बांटे। इस मौके पर राहुल ने कहा- ऐसे शिविर आयोजित करने का मकसद खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना है। मैं इस तरह के आयोजनों में लड़कियों के भी बढ़ चढ़कर भाग लेने से काफी खुश हूं।
No comments:
Post a Comment