मुंबई.(देश दुनिया). "तनु वेड्स मनु" की कामयाबी के बाद माधवन एक बार फिर रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। लेकिन इस बार उनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगी बिपाशा बसु। अश्विनी चौधरी की फिल्म "शादी फास्ट फॉर्वर्ड" में यह जोड़ी पहली बार एक साथ नजर आएगी। इस फिल्म के लिए बिप्स और मैडी दोनों ही अश्विनी की पहली पसंद थे। फिल्म का एक शेड्यूल मुंबई में पूरा किया जा चुका है और अब अगले महीने से इसकी शूटिंग ग्रीस मे शुरू होने वाली है। फिल्म में ओमी वैद्य, दीपानिता और मृणालिनी शर्मा भी हैं। फिल्म अगले साल फरवरी में रिलीज होगी।
No comments:
Post a Comment