मुंबई. (देश दुनिया). अभिनेत्री कल्कि कोएच्लिन अपने पति और निर्देशक अनुराग कश्यप की आगामी फिल्म ‘देट गर्ल इन यलो बूट्स’ में हॉट दृश्य देती हुई नजर आएंगी। इस दृश्य का वीडियो लीक भी हो चुका है, जिसे इन दिनों खूब देखा जा रहा है। इस फिल्म में कल्कि के साथ नसीरुद्धीन शाह, मार्कंड देशपांडे, रोनित रॉय और पीयुष मिश्रा नजर आएंगे। ये फिल्म 2 सितम्बर को प्रदर्शित होगी।
No comments:
Post a Comment