मुंबई. (देश दुनिया). महान अभिनेता शम्मी कपूर के प्रशंसक उन्हें इम्तियाज अली की आगामी फिल्म रॉकस्टार में अपने भतीजे के बेटे रणवीर के साथ अंतिम बार बड़े पर्दे पर देख सकेंगे। 11 नवंबर को सिनेमाघरों में आने वाली इस फिल्म में शम्मी और रणवीर पहली और आखिरी बार एक साथ नजर आएंगे। फिल्म में दोनों जुगलबंदी करते हुए दिखाई देंगे जिसमें रणवीर गिटार जबकि शम्मी शहनाई बजाते नजर आएंगे। दिल्ली में रणवीर के साथ जब शम्मी ने फिल्म की शूटिंग की थी तब वह डायलिसिस पर थे।
No comments:
Post a Comment