Total Pageviews

Tuesday, August 23, 2011

न्यूड होकर डांस करेगी सलीना



मुंबई. (देश दुनिया). लोक पाल बिल को समर्थन देने के लिए जहां कुछ मॉडल ने लक्मे फैशन विक में रैंप पर अन्ना हजारे के ड्रेस में वॉक किया। वहीं दिल्ली की रहने वाली मॉडल और ऐक्ट्रेस सलीना वली खान ने कहा है कि अगर अन्ना की मांग पूरी नहीं हुई तो वह विरोध जताने के लिए न्यूड होकर डांस करेगी। सलीना का कहना है कि पब्लिसिटी मात्र के लिए ऐसा स्टेटमेंट नहीं दिया है बल्कि उनका कहना है कि मेरा सामना भी कई बार भ्रष्टाचार से हो चुका है। मुझे आज भी याद है कि मुझे भी राशन कार्ड बनवाने के लिए 500 रुपये एक्स्ट्रा देने पड़े थे। सरकारी ऑफिसों में काम करवाने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है, बिना पैसे दिए कहीं काम नहीं होता है। आम आदमी को जगह जगह परेशान होना पड़ता है। अगर अन्ना की मांग पूरी हुई तो इसमें पूरे देश की जनता का भला है।

No comments:

Post a Comment